View My Stats

बुधवार, 3 जून 2009

'गंगा बचाओ गठबंधन'




धर्म रिपोर्टर, विनोद, दिल्ली



शंकराचार्य गंगा सेवा न्यास के तत्वाधान में अनंत श्री विभूषित ज्योतिष्ठाधीश्वर व द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती द्वारा संचालित गंगा सेवा अभियानको आगे बढ़ाते हुए स्वामी आनंद गिरी जी महाराज ने देश के सभी सांसदों को इस मुहिम में जोड़ने की मुहिम को और तेज कर दिया है। इसके लिए स्वामी आनंद गिरी जी महाराज एक-एक कर सभी सांसदों से मुलाकात कर रहे है उन्हे गंगा जल भेंट कर शपथ पत्र भी भरवा रहे है।जिसमें सांसदो से यह भरोसा ले रहे है कि गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए गंगा बचाओ अभियान को सफल बनाएंगे और इसके लिए सरकार से सहयोग दिलाएंगे। केंद्र में नई सरकार के बनने के साथ ही साधु-संतों ने गंगा को बचाने के लिए गंगा सेवा अभियान और गंगा सेना अभियान के संयुक्त प्रयास से देश के सभी सांसदों से मुलाकात कर गंगा जल भेंट कर रहे है। साथ ही उनसे शपथ पत्र भरवाया जा रहा है कि गंगा को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए अगले पांच साल में वे इस अभियान को बढ़ाने के लिए ईमानदारी से काम करेंगे। अभियान के मुखिया स्वामी आनंद गिरी जी महाराज ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान धर्म रिपोर्टर की टीम को बताया कि इलाहाबाद से कलश में गंगा जल लाया गया जिसे सांसदों को भेंट किया जा रहा है। वह अब तक तकरीबन 50 सांसदों से मिल कर गंगा जल भेंट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछली यूपीए सरकार ने गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित की थी। इसके लिए वे बधाई की पात्र है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी इस क्षेत्र में बहुत काम करने की आवश्यकता है। स्वामी आनंद गिरी जी महाराज अभी तक जिन सांसदों से मिल चुके हैं, उनमें शामिल है- पहली महिला लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार, मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल, राज्य मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल, जगदम्बिका पाल, कमल किशोर नारायण स्वामी, हसन खान, सीवी जोशी, हरीश रावत, जितेंद्र प्रसाद, संदीप दीक्षित, पवन बंसल, प्रथा किशोर, चंद्रेश कुमारी, कमलकांत(कमांडो), कपिल मुनि करवरिया, रेवती रमण, शैलेंद्र कुमार।स्वामी आनंद गिरी जी महाराज के मुताबिक सभी सांसदों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि साधुओं और सांसदों का गठबंधन मिलकर मां गंगा को प्रदूषण से मुक्ति दिलाएगा। आनंद गिरी जी महाराज ने धर्म रिपोर्टर को बताया है कि सभी सांसदों ने इस अभियान की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया है कि केंद्र सरकार से गंगा को साफ-सुथरा बनाने के लिए बजट दिलाएंगे और संसद में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: