View My Stats

बुधवार, 3 जून 2009

'गंगा बचाओ गठबंधन'




धर्म रिपोर्टर, विनोद, दिल्ली



शंकराचार्य गंगा सेवा न्यास के तत्वाधान में अनंत श्री विभूषित ज्योतिष्ठाधीश्वर व द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती द्वारा संचालित गंगा सेवा अभियानको आगे बढ़ाते हुए स्वामी आनंद गिरी जी महाराज ने देश के सभी सांसदों को इस मुहिम में जोड़ने की मुहिम को और तेज कर दिया है। इसके लिए स्वामी आनंद गिरी जी महाराज एक-एक कर सभी सांसदों से मुलाकात कर रहे है उन्हे गंगा जल भेंट कर शपथ पत्र भी भरवा रहे है।जिसमें सांसदो से यह भरोसा ले रहे है कि गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए गंगा बचाओ अभियान को सफल बनाएंगे और इसके लिए सरकार से सहयोग दिलाएंगे। केंद्र में नई सरकार के बनने के साथ ही साधु-संतों ने गंगा को बचाने के लिए गंगा सेवा अभियान और गंगा सेना अभियान के संयुक्त प्रयास से देश के सभी सांसदों से मुलाकात कर गंगा जल भेंट कर रहे है। साथ ही उनसे शपथ पत्र भरवाया जा रहा है कि गंगा को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए अगले पांच साल में वे इस अभियान को बढ़ाने के लिए ईमानदारी से काम करेंगे। अभियान के मुखिया स्वामी आनंद गिरी जी महाराज ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान धर्म रिपोर्टर की टीम को बताया कि इलाहाबाद से कलश में गंगा जल लाया गया जिसे सांसदों को भेंट किया जा रहा है। वह अब तक तकरीबन 50 सांसदों से मिल कर गंगा जल भेंट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछली यूपीए सरकार ने गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित की थी। इसके लिए वे बधाई की पात्र है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी इस क्षेत्र में बहुत काम करने की आवश्यकता है। स्वामी आनंद गिरी जी महाराज अभी तक जिन सांसदों से मिल चुके हैं, उनमें शामिल है- पहली महिला लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार, मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल, राज्य मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल, जगदम्बिका पाल, कमल किशोर नारायण स्वामी, हसन खान, सीवी जोशी, हरीश रावत, जितेंद्र प्रसाद, संदीप दीक्षित, पवन बंसल, प्रथा किशोर, चंद्रेश कुमारी, कमलकांत(कमांडो), कपिल मुनि करवरिया, रेवती रमण, शैलेंद्र कुमार।स्वामी आनंद गिरी जी महाराज के मुताबिक सभी सांसदों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि साधुओं और सांसदों का गठबंधन मिलकर मां गंगा को प्रदूषण से मुक्ति दिलाएगा। आनंद गिरी जी महाराज ने धर्म रिपोर्टर को बताया है कि सभी सांसदों ने इस अभियान की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया है कि केंद्र सरकार से गंगा को साफ-सुथरा बनाने के लिए बजट दिलाएंगे और संसद में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे।

मंगलवार, 2 जून 2009

गंगा दशहरा क्यों ?

भगीरथ के अथक प्रयत्न से माँ गंगा स्वर्ग से धरती पर उतरी शंकर भगवान ने गंगा जी की सहस्र धाराओं को अपनी जटाओं में लपेट लिया भगीरथ के अनुनय पर पापियों, रोगियों के उत्थान के लिए और धरती की प्यास बुझाने के लिए शंकर भगवान् ने गंगा की एक धारा को अवमुक्त कर दिया गंगा मैया के धरती पर इसी अवतरण के उपलक्ष्य में गंगा दशहरा का त्यौहार मनाया जाता है


गंगा दशहरा फोटो गैलरी 2











गंगा दशहरा फोटो गैलरी 1


गंगा दशहरा के मौके पर देश भर में लोगों ने पुण्य लाभ किया




सोमवार, 1 जून 2009

‘बाबा का महाफ्रॉड’


(टीम धर्म रिपोर्टर,अहमदाबाद)
धर्म की आड़ में अशोक जाडेजा नाम के एक बाबा ने किसी भी रकम को तीन माह में तीन गुना करने का लालच देकर लगभाग 1800 करोड़ रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने रकम के आंकड़ों के बारें में कोई आधिकारिक पूष्टि नहीं की । ठगी का शिकार हुए सांसी समाज के मुताबिक खुद को मां शकोतरा माता का भक्त बता कर अशोक जाडेजा नें सांसी समाज के लोगों को पहले तो धर्म और आस्था के नाम पर विश्वास मे लिया फिर उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस महाघोटाले को अंजाम दिया।
पाखंडी बाबा अशोक जाडेजा ने इस ठग विद्या की शुरुआत अपने ससुराल जोधपुर से की जहां उसने पहले तो लोगों के बीच में खुद को बाबा के रूप में प्रसिद्ध किया। फिर जनता का विश्वास इस कदर उसने जीता कि लोग उस देखते ही उसके पैरों पर पैसों की बरसात करने लगते थे। इसी अंधविश्वास का सहारा लेकर आखिर कार उसने एक लंबी प्लानिंग कर डाली, ऐसी प्लानिंग की जिसमें उसने आम भोली भाली जनता को अपना शिकार बनाया खास तौर पर उसके चंगुल में सांसी समाज के लोग ज्यादा फंसे। जाडेजा ने लोगों को तीन महींनें में अपनी रकम तिगुना करने का लालच देकर तकरीबन 1800 करोंड़ ऐंठ लिए। ऐसी जानकारी मिल रही है इस पाखंडी की बाबा का नेटवर्क 10 से ज्यादा शहरों में फैला है। सूत्रों का कहना है कि उसने इन पैसों प्रापर्टी के धंधे में लगा दिया। लेकिन वहीं अशोक जाडेजा अपने ऊपर लगे सारे इल्जाम को सिरे से नकार रहा है।उसका कहना है कि सांसी समाज के लोगों का पैसा उन्ही की एक संस्था के पास है।
इस बात की भनक जैसे ही पुलिस को लगी तत्काल पुलिस हरकत आते हुए ढोंगी बाबा जाडेजा को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस जाडेजा से इस संबंध में पूछताछ कर रही है। सच क्या है यह बात का खुलासा पुलिस के पूछताछ के बाद ही हो पाएगा। उधर इस ठगी बाबा के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है। आज लोगों ने उसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया। सूत्रों की मानें ने उसने अकेले दिल्ली में उसने करीब 1000 से ज्यादा लोगों को चूना लगाया।
आखिर दोष उनका भी तो है जो लोग अपने धन को तिगुना करने की लालच लिए आस्था व श्रद्धा के नाम पर उस धूर्त बाबा के चंगुल में फंस गए। ऐसी चीजों को बढ़वा देने में कहीं न कहीं हम और आप भी जिम्मेदार है तभी ऐस ढोंगी बाबा पनपते है।