View My Stats

सोमवार, 1 जून 2009

‘बाबा का महाफ्रॉड’


(टीम धर्म रिपोर्टर,अहमदाबाद)
धर्म की आड़ में अशोक जाडेजा नाम के एक बाबा ने किसी भी रकम को तीन माह में तीन गुना करने का लालच देकर लगभाग 1800 करोड़ रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने रकम के आंकड़ों के बारें में कोई आधिकारिक पूष्टि नहीं की । ठगी का शिकार हुए सांसी समाज के मुताबिक खुद को मां शकोतरा माता का भक्त बता कर अशोक जाडेजा नें सांसी समाज के लोगों को पहले तो धर्म और आस्था के नाम पर विश्वास मे लिया फिर उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस महाघोटाले को अंजाम दिया।
पाखंडी बाबा अशोक जाडेजा ने इस ठग विद्या की शुरुआत अपने ससुराल जोधपुर से की जहां उसने पहले तो लोगों के बीच में खुद को बाबा के रूप में प्रसिद्ध किया। फिर जनता का विश्वास इस कदर उसने जीता कि लोग उस देखते ही उसके पैरों पर पैसों की बरसात करने लगते थे। इसी अंधविश्वास का सहारा लेकर आखिर कार उसने एक लंबी प्लानिंग कर डाली, ऐसी प्लानिंग की जिसमें उसने आम भोली भाली जनता को अपना शिकार बनाया खास तौर पर उसके चंगुल में सांसी समाज के लोग ज्यादा फंसे। जाडेजा ने लोगों को तीन महींनें में अपनी रकम तिगुना करने का लालच देकर तकरीबन 1800 करोंड़ ऐंठ लिए। ऐसी जानकारी मिल रही है इस पाखंडी की बाबा का नेटवर्क 10 से ज्यादा शहरों में फैला है। सूत्रों का कहना है कि उसने इन पैसों प्रापर्टी के धंधे में लगा दिया। लेकिन वहीं अशोक जाडेजा अपने ऊपर लगे सारे इल्जाम को सिरे से नकार रहा है।उसका कहना है कि सांसी समाज के लोगों का पैसा उन्ही की एक संस्था के पास है।
इस बात की भनक जैसे ही पुलिस को लगी तत्काल पुलिस हरकत आते हुए ढोंगी बाबा जाडेजा को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस जाडेजा से इस संबंध में पूछताछ कर रही है। सच क्या है यह बात का खुलासा पुलिस के पूछताछ के बाद ही हो पाएगा। उधर इस ठगी बाबा के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है। आज लोगों ने उसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया। सूत्रों की मानें ने उसने अकेले दिल्ली में उसने करीब 1000 से ज्यादा लोगों को चूना लगाया।
आखिर दोष उनका भी तो है जो लोग अपने धन को तिगुना करने की लालच लिए आस्था व श्रद्धा के नाम पर उस धूर्त बाबा के चंगुल में फंस गए। ऐसी चीजों को बढ़वा देने में कहीं न कहीं हम और आप भी जिम्मेदार है तभी ऐस ढोंगी बाबा पनपते है।